मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव को किया गया और पावरफुल राज्य मंत्री के बाद अब परियोजना सलाहकार मंडल का अध्यक्ष बनाया गया…

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को किया गया और पावरफुल  राज्य मंत्री के बाद अब परियोजना सलाहकार मंडल का अध्यक्ष बनाया गया–

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को भूपेश बघेल के करीबी विधायकों में से एक माना जाता है।यही कारण हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया तो वही आज ही गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के परियोजना सलाहकार मंडल का अध्यक्ष भी बना दिया गया है। उनके दिन प्रतिदिन पॉवरफुल होने से एक बात तो तय है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सबसे विश्वस्त विधायकों में उनकी गिनती होने लगी है।यही नही महंत खेमे का आशीर्वाद भी उन्हें मिला हुआ है। यही कारण है कि सत्ता व संगठन का पूरा सहयोग उन्हें मिलते रहता है।। वही विधायक डॉ केके ध्रुव के परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष बनने से जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता खुश हैं और उनका कहना है कि स्थानीय विधायक के परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष बनने से स्थानीय समस्याओं का त्वरित हल होगा और आदिवासी विभाग के कार्यो में गति भी आएगी।