स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मरवाही में डांडिया गरबा की धूम में थिरके बच्चे

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मरवाही में डांडिया गरबा की धूम में थिरके बच्चे

 मरवाही/स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मरवाही में नवरात्रि के सप्तमीं दिवस वृहद् स्तर पर “गरबा नृत्य” और “पूजा थाली सजावट” का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों से लेकर कक्षा आठवी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रातः काल विद्यालय खुलने के साथ ही रंग बिरंगे परिधान में प्रफुल्लित होकर विद्यालय आये बच्चों में गरबा नृत्य और पूजा थाली सजावट में प्रतिभागिता का जोश अवर्णनीय था। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या स्नेहलता शुक्ला द्वारा गरबा नृत्य हेतु तैयार मैदान का फीता काटकर बच्चों के लिए खोल दिया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी के दिशानिर्देशन में आयोजित पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता और गरबा नृत्य में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या स्नेहलता शुक्ला, प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी, व्याख्याता सुरेश बोरकर, मो.शोएब हरिश, प्रवीण जयसवाल,पी निखील राव, रोजी अलकारी, सुशील सर,प्रीती पाण्डेय, प्रिया केशरी, शल्वि पाठक सहित समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य शिक्षकगढ़ कर्मचारियों की भी उपस्थित रही।