सदभाव पत्रकार संघ ने नवपदस्थ पाली थाना प्रभारी से किया सौजन्य भेंट, जनहितैषी, सामुदायिक और बेसिक पुलिसिंग को देंगे बढ़ावा- निरीक्षक अनिल पटेल..
सदभाव पत्रकार संघ ने नवपदस्थ पाली थाना प्रभारी से किया सौजन्य भेंट, जनहितैषी, सामुदायिक और बेसिक पुलिसिंग को देंगे बढ़ावा- निरीक्षक अनिल पटेल
@- अपील: नारी सुरक्षा- संरक्षण, सामाजिक बुराई, अवैध कारोबार, घटना- दुर्घटना से त्वरित कराएं पुलिस को अवगत.
कोरबा/पाली:-कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने बीते दिनों जिला पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा कई निरीक्षकों सहित पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया। जिसमें निरीक्षक अनिल पटेल को पाली थाना का कमान सौंपा गया है। जहां नवपदस्थ थाना प्रभारी से सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान संघ के उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें क्षेत्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही पाली जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में अमन- शांति कायम रखने विजिबल पुलिसिंग के रूप में कार्य करने अपेक्षा जाहिर की। जिस पर निरीक्षक श्री पटेल ने जनहितैषी व सामुदायिक और बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा आमजन के हित मे मंशा अनुरूप एवं शीर्ष निर्देश पर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं में मनोनशीले पदार्थों का उपयोग अधिक किया जाना देखने को मिल रहा है। ऐसे नशीले व मादक पदार्थों की बिक्री व उपयोग सामाजिक अपराध है, जिनसे बड़े अपराधों की पृष्ठभूमि तैयार होती है। जिसकी चपेट में आकर युवा वर्ग अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे नशा की चपेट में आने से बचाने आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने प्रेस के माध्यम से अपने अपील में कहा है कि किसी भी प्रकार के संचालित अवैध कार्यों की जानकारी से पुलिस को अवगत कराएं, समय रहते रोक लगाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। वहीं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें तथा किसी भी संदेहजनक स्थिति में पुलिस को सूचित करें। साइबर क्राइम, ओटीपी नंबर पूछकर ठगी आदि से सतर्क रहें और अपने बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। बच्चों, छात्र- छात्राओं, बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण पुलिस का कर्तव्य है, निःसंकोच संपर्क करें। निरीक्षक पटेल ने पुलिस के रूप में किये जाने वाले अन्य कर्तव्यपरायणता की भी बात कही। इस दौरान सदभाव पत्रकार संघ के जिला संरक्षक कमल वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, तारकेश्वर पटवा, सचिव गणेश महंत, सहसचिव ओम जायसवाल, सुरेंद्र ठाकुर, बादल दुबे, भूषण श्रीवास, बजरंग जायसवाल सहित संघ के अन्य पत्रकार साथी व सदस्यगण मौजूद रहे।