गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव की मांग पर बचरवार से कोटखर्रा मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग स्वीकृत…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव की मांग पर बचरवार से कोटखर्रा मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग स्वीकृत…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही उपचुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में लगातार संपर्क में रहते हैं।मरवाही उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर सभी सरकार के सभी मंत्रीगण व कांग्रेस नेता यहाँ विकास के बड़े बड़े वादे किए थे।यही कारण है कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के मरवाही उपचुनाव चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भूपेश बघेल की सरकार अपने किए हुए वादों के अनुरूप विकास के कार्य भी करा रही है।यही नही विधायक डॉ केके ध्रुव स्वयं ही मरवाही क्षेत्र की छोटी मोटी समस्याओ से लेकर क्षेत्रवासियों की बड़ी बड़ी मांगो के प्रति बहुत ही संजीदा रहते हैं और इन मांगों को पूरा कराने में कोई कोर कसर भी नही छोड़ते हैं।यही कारण है कि उनके यह उपचुनाव चुनाव जीतने के बाद मरवाही विधानसभा में लगभग 400 करोड़ से अधिक के पुल पुलिया,सड़क व अन्य बिल्डिंग वर्क सहित विभिन्न विभागों में अन्य कार्य भी स्वीकृत हुए हैं।इनमें से बहुत कार्य पूर्णता की ओर हैं तो कुछ पूर्ण हो गए हैं तो कुछ शुरू होने वाले है तो कुछ की प्रसशकीय स्वीकृति मिल चुकी है।ऐसा ही बहुप्रक्षितित कार्य रहा बचरवार से कोटखर्रा मार्ग में तिपान नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण करना। इस पुल के लिए ग्राम बचरवार व कोटखर्रा के ग्रामीणों सहित आसपास के लोग कई दशकों से इस मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल की मांग कर रहे थे ताकि लोगो के आवागमन में सुविधा हो। इन ग्रामीणों की मांग पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव की अनुसंशा से उक्त बचरवार से कोटखर्रा मार्ग पर 242.30 लाख के उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी है। लगभग 15 दिन पहले गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने पत्र में विधायक डॉ केके ध्रुव को अवगत कराते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021 22 के बजट में शामिल जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के बचरवार से कोटखर्रा मार्ग पर तिपान नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवम पहुँच मार्ग निर्माण कार्य जिसकी लागत 242.30 लाख की प्रसशकीय स्वीकृति जारी कर दिया गया है। विधायक डॉ केके ध्रुव की अनुसंशा से स्वीकृत इस पुल के निर्माण से कोटखर्रा बचरवार सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों में प्रसन्नता है।वहीं इस पुल की स्वीकृति मिलने पर मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित गृह व लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।