गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ के के ध्रुव जी का जन्मदिन मरवाही में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव जी का जन्मदिन मरवाही में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया ..

गौरेला पेंड्रा मरवाही : क्षेत्रीय विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव का आज 58 वा जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया ! माननीय मरवाही विधायक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के बीच केक काटा और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुलदस्ते और गिप्ट देकर लंबी आयु की कामना की ! साथ ही मरवाही और जीपीएम जिला के मुख्य चौराहे पर युवाओ और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी भी की। फिर विधायक ने वहां मौजूद बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सबको धन्यवाद ज्ञापित किया ! इसके बाद जिले के नेताओं के साथ माननीय विधायक जी मरवाही अस्पताल पहुँच कर मरीजों को फल वितरण किये और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ा प्रदान किया गया ;

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए कृत संकल्पित है। हम अपने विधानसभा के चौमुखी विकाश हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से लगातार मिल रहा हूं मरवाही और जिला में करोड़ों के कार्यो का शिलान्यास के बाद और कई बड़े कार्यो में प्राथमिकता में है। इसके अलावा भी कई योजनाएं है जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी उपाध्यक्ष अजय राय जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल प्रदेश सचिव महिला बुंदकुवर सिंह ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज दया वाकेरे सरपंच संघ अध्यक्ष गजरूप सिंह उपाध्यक्ष नरायण श्रीवास ब्लाक अध्यक्ष पिछडा वर्ग अनिल साहू विशाल सिंह सरपंच शेषमन यादव रामु हलवाई प्रफुल प्रकाश एवंम और कार्यकर्ता मौजूद थे !