गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा ग्राम करगीकला में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिले की पहली “सौर ऊर्जा से तालाब भरो योजना का किया लोकार्पण”….

विधायक डॉ केके ध्रुव ने ग्राम करगीकला में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिले की पहली “सौर ऊर्जा से तालाब भरो योजना का किया लोकार्पण”….

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के मरवाही ब्लॉक के ग्राम करगीकला में तालाब भरो योजना का लोकार्पण मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर क्रेडा द्वारा तैयार की गई इस योजना को विधायक डॉ केके ध्रुव ने विधिवत पूजा पाठ करके ,फीता काटकर व सोलर पंप का बटन दबाकर इसे करगीकला के निवासियों को समर्पित किया। ज्ञात हो कि ग्राम करगीकला में क्रेडा द्वारा कुम्हारी डायवर्शन के सोन नदी में निर्मित इस योजना से ग्राम करगीकला में सौर्य ऊर्जा से 10-10 एचपी क्षमता के पम्पो से पाइप द्वारा 2 तालाब भरने की योजना है। लगभग 50 लाख के लागत से बनी इस योजना से तालाब भरने के साथ ही भविष्य में ग्राम करगीकला के 40 हेक्टेयर भूमि की सिचाई की भी योजना है। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी योजना है और इससे तालाब तो भरेंगे ही साथ ही जलस्तर भी बना रहेगा और जलाशयों की पानी का सदुपयोग भी होगा। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने ग्राम करगीकला में विधायक निधि से मंच निर्माण की भी घोषणा की।इस लोकार्पण के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव का ग्राम करगीकला के ग्रामीणों द्वारा अपने लोकप्रिय विधायक का केक काटकर जन्मदिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह,जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू सिंह अहिरेस, जनपद सदस्य रोत्तम लाल,सरपंच वेद कुँवर उरेती ,कांग्रेस नेता विशाल सिंह, अनिल गुप्ता,नारायण श्रीवास सहित ग्राम करगीकला के अन्य जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण सहित क्रेडा के अधिकारी विक्रम वर्मा सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।