कटघोरा- NHAI सडक निर्माण मे भूमि अधिग्रहण घोटाला NHAI ने कहा सुतर्रा और जुराली का नही हुआ है प्रकाशन..! करायेंगे जांच-NHAI

कटघोरा – कटघोरा से बिलासपुर सड़क चौड़ीकरण का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को करना सुनिश्चित है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कटघोरा से बिलासपुर मुख्य मार्ग में जमीन अधिग्रहण का भी कार्य शुरू कर दिया है बड़ी बात यह है कि कटघोरा के जुराली,सुतर्रा मे किसानों की जमीनों के 20- 20  टुकड़े तक हो गए हैं जिसे देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी सकते में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक जिम्मेदार अधिकारी  बताया कि कटघोरा के एक भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर इस घोटाले की सूचना दी गई थी जिसे एनएचएआई ने जांच में लिया है कटघोरा के जुराली और सुतर्रा मे सबसे अधिक जमीन बटांकन हुआ है जाांच चल रही है रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही कर पाएंगे उस समय के तत्कालीन एसडीएम राजेंद्र गुप्ता थे सूत्रों की माने तो मुवावजा निर्धारण पुराने किसानों के हिसाब से ही तय होगा