*कटघोरा: स्थानीय विधायक पुरषोत्तम कंवर की मांग.. पत्रकारों को मिले फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा.. कहा “संक्रमण का है खतरा, लगाया जाए टीका”..*

*शिवशंकर जयसवाल*

कटघोरा: स्थानीय विधायक पुरषोत्तम कंवर की मांग.. पत्रकारों को मिले फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा.. कहा “संक्रमण का है खतरा, लगाया जाए टीका”..*

*कटघोरा:* कोरोनाकाल मे अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर मंडरा रहे वायरस के सम्भावित खतरे को भांपते हुए क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम कँवर की बड़ी पहल सामने आई है. उन्होंने प्रदेश के।मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने व 45 से कम था 18 वर्ष से अधिक अवस्था वाले पत्रकारों का अनिवार्य टीकाकरण कराए जाने की मांग की है.

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि चैनल, टीवी अखबारों के रिपोर्टर लगातार संक्रमण वाले क्षेत्रों में रिपोर्टिंग कर रहे है. इससे उनमें और उनके परिजनों पर वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बता दे कि इससे पहले छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी सरकार से इस तरह की मांग के सम्बंध में पत्राचार कर चुके है. बीते दिनों बिहार और मध्यप्रदेश की राज्य सरकारों ने पत्रकारों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही थी हालांकि छग सरकार का इस सम्बंध में किसी तरह का निर्णय लेना बाकी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलो में अबतक दर्जनों पत्रकारों का कोविड संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.