पार्षद अमित मिंज ने अपने वर्ष 2021 – 22 की पार्षद निधि से उक्त एक लाख रुपए की स्वीकृति संबंधी पत्र जिलाधीश कोरबा एवं निगम आयुक्त को पत्र सौंपा है

*वार्ड 46 अयोध्यापुरी के पार्षद अमित मिंज ने पार्षद निधि से वार्ड वासियों के सहयोग हेतु ₹100000 की राशि की स्वीकृति दी आयुक्त को सौंपा पत्र*
नगर पालिक निगम, कोरबा अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 46 अयोध्यापुरी के भाजपा पार्षद अमित कुमार मिंज ने कुर्ला काल आपदा की इस स्थिति में जिला प्रशासन को स्वास्थ्य संबंधी दवाओं एवं मेडिकल सामग्री में हो रही कमी को देखते हुए अपने पार्षद निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति पत्र माननीय जिलाधीश कोरबा एवं आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को प्रदान की है. श्री अमित मिंज ने बताया कि इस संबंध में विगत दिनों राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय से एक पत्र जारी हुआ था जिसमें निगम के महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से भी महामारी के इस दौर पर खर्च करने करने हेतु अनुमति दी गयी है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु मेडीकल सामग्री एवं दवाओं की खरीदी करने हेतु पार्षद श्री अमित मिंज ने अपने वर्ष 2020 – 21 की पार्षद निधि से उक्त एक लाख रुपए की स्वीकृति संबंधी पत्र जिलाधीश कोरबा एवं निगम आयुक्त को पत्र सौंपा है