मरवाही में मजदूर दिवस पर विधायक व ‘कांग्रेस पदाधिकारी ‘और अधिकारियों ने खाया ‘बोरे बासी
मरवाही में मजदूर दिवस पर विधायक ‘कांग्रेस पदाधिकारी ‘और अधिकारियों ने खाया ‘बोरे बासी
जीपीएम: मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ माननीय भूपेश बघेल जी के अपील पर आज मरवाही में ‘बोरे बासी’ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और मरवाही sdm उक्के और कर्मचारी और कांग्रेस के नेताओं के साथ सब साथ में बैठ के बोरे बासी खाया
विदित है कि बोरे बासी सबसे पसंदीदा भोजन में से एक है. राज्य में पहली बार बोरे बासी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 1 मई यानी मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की है. इसके बाद से ही इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
दरअसल तेज गर्मी में भी छत्तीसगढ़ के किसान-मजदूर बोरे बासी सुबह खाते हैं. यह काम के दौरान मजदूरों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाता है. इससे शरीर में ठंडक बनी रहती है. इसलिए सुबह आचार, भाजी और टमाटर चटनी के साथ इसे परोसा जाता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से बोरे बासी खाने के लिए अपील की है. इससे छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपरा का संरक्षण होगा. पीढ़ियों से चली आ रही बोरे बासी खाने की परंपरा को एक बार फिर जीवित किया जा रहा है.
मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा कि हम सब को हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाना हैं ‘ हम बोरे बासी के जरिये मजदूर भाइयों को प्रेरित कर रहे हैं ‘ मैं सभी को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की तारीफ और कहा कि सरकार की योजनाओं से आमजनों को तो लाभ मिल ही रहा साथ मे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी आगे बढ़ा रहे
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी उपाध्यक्ष अजय राय जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला सचिव हरीश राय जिला महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ब्लाक अध्यक्ष बेचू अहिरेस उपाध्यक्ष नारयण श्रीवास महेंद्र शुक्ला सरपंच विशाल उरेती शुभम सिंह नितिन राय संतोष प्रधान सहित कार्यकर्ता और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे