जीपीएम: जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ग्राम सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में हुए सम्मिलित..

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने ग्राम सरस्वती सायकल वितरण योजना कार्यक्रम में हुए सम्मिलित 

ग्राम बरौर हाई स्कूल में छात्राओं को किया सायकिल वितरित 

सभी छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना 

जीपीएम: मरवाही विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ग्राम बरौर के हाई स्कूल में सरस्वती साइकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , साथ ही छात्राओं को साईकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,

शुभम पेन्द्रो ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षार्थी छात्र छात्राओं के परीक्षा शुरू हो चुके हैं और आगामी माह में नवमी एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है आप सब मन लगाकर पढ़ें एवं आगे बढ़कर स्वावलंबी होकर अपने मां बाप का नाम रोशन करें एवं उनका सहारा बने । जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि शिक्षा एक इन्वेस्टमेंट की तरह है आप इसे जितना खर्च करेंगे यह उतना ही बढ़ेगा और आपको जीवन के अंतिम क्षण तक लाभ प्रदान करेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु ओटावी जनभागीदारी बरौर अध्यक्ष ,कौशिल्या ओटावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , एस के जैन प्रिंसीपल बरौर , नितिन राय महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस ,भारत सिंह ,राधेश्याम श्रीवास उपस्थित रहे एवं समस्त छात्र छात्राएं का स्नेह आशीर्वाद जिलासद्स्य को मिला ।