Gaurela- Pendra-Marwahi Intuc- इंटक की कमेटी का होगा विस्तार, पार्टी संगठन को मजबूती पर जोर…

Gaurela- Pendra-Marwahi Intuc- इंटक की कमेटी का होगा विस्तार, पार्टी संगठन को मजबूती पर जोर…

(इंटक जिला कार्यालय ….)

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक का आयोजन आज इंटक कार्यालय गौरेला में किया गया था। इंटक की बैठक में पार्टी की नई कमेटी का विस्तार कर जल्द घोषणा करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक का आयोजन गौरेला के इंटक कार्यालय में किया गया है. इस मौके पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने संगठन की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण विचार रखें ।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के निर्देशानुसार महिला एवम् युवा इंटक की नई कमेटी के विस्तार पर भी बैठक में गहन विचार- विमर्श किया गया. अब कमेटी के आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है. साथ ही नई कमेटी का गठन करने 33 इंटक पदाधिकारी, युवा इंटक मे 33 पदाधिकारी , महिला इंटक में 33 पदाधिकारी की सूची को अंतिम रूप दिया गया है , जिसपर प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के अनुमोदन पश्चात सभी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा संगठन की अगली बैठक गौरेला कार्यालय में जल्द होगी. इस बैठक में इंटक जिला अध्यक्ष , पदाधिकारी समेत संगठन से जुड़े अन्य भी उपस्थित थें।