डॉ उमेश कुमार दुबे को छत्तीसगढ़ भूषण रत्न से सम्मानित किया गया…
डॉ उमेश कुमार दुबे को छत्तीसगढ़ भूषण रत्न से सम्मानित किया गया
बिर्रा -शिक्षक साथियों द्वारा शिक्षक व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाले बहुयामी संस्था शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण(सक्ती), एवं विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले नारी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए नारी प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह में १३ मार्च २०२२ को आयोजित सामुदायिक भवन शक्ति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल अध्यक्षता आईएएस एसडीएम रैना जमील विशिष्ट अतिथि डीईओ जांजगीर चांपा श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी सक्ती डीईओ श्री बीएल खरे विशेष आमंत्रित अतिथि डॉक्टर शिवनारायण देवांगन “आस” प्रदेश संयोजक व संस्थापक शिकसा(आनलाइन संबोधित कर सभी को बधाई दिए),विशिष्ट अतिथि सूरज श्रीवास प्रदेश संरक्षक शिकसा, गीता नेवारे प्रथम जिला अपर न्यायाधीश पद्मश्री तंवर एसडीओपी चांपा, बीआरसी बम्हनीडीह एच के बेहार सुषमा दादू जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत शक्ति के उपस्थिति में इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान साहित्यिक संस्था बालाघाट के द्वारा वाचस्पति मानद उपाधि(डाक्टरेट अवार्ड) एवं राष्ट्रीय शिक्षा रत्न विदश्री से सम्मानित डॉ उमेश कुमार दुबे(जिला महासचिव शिकसा अकादमी जांजगीर चांपा)को शिकसा अकादमी के छत्तीसगढ़ भूषण रत्न से सम्मानित किया गया।डॉ उमेश कुमार दुबे को सम्मानित होने पर शिक्षा कला व साहित्य अकादमी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई संप्रेषित की हैं।