गौरेला: शिक्षक फेडरेशन ने कार्यों में अनियमितता का किया विरोध क्लर्क को प्रभार से हटाने की मांग…
गौरेला: शिक्षक फेडरेशन ने कार्यों में अनियमितता का किया विरोध क्लर्क को प्रभार से हटाने की मांग
गौरेला: सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्यों में आए दिन हो रही अनियमितताओं का विरोध करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आए दिन लिपिकों द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है। जब सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही थी तब कार्यालय से बार-बार त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची जारी की गयी और उसमें बार-बार दावा-आपत्ति करने से सहायक शिक्षकों को बहुत परेशानी हुई जिससे हमारे जिले में पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं हो सकी और इसी बीच हाइकोर्ट में स्टे लग गया। यदि लिपिकों ने अपना कार्य समय पर पूर्ण किया होता तो शायद आज तक कई सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल गया होता।
साथ ही 18 दिवसीय हड़ताल अवधि के वेतन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से 04-02-2022 को आदेश जारी कर दिया गया था किन्तु हमारे विकासखण्ड में लिपिकों की उदासीनता के कारण आज पर्यंत तक हमें हड़ताल अवधि का वेतन प्राप्त नहीं हो सका है। जबकि जिले के अन्य 2 विकासखण्डों में फरवरी माह में ही हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किया जा चुका है।
इसके अलावा फरवरी माह का वेतन भी विसंगति पूर्ण तरीके से बनाया गया है, कुछ सहायक शिक्षक साथियों का 13000-15000 ₹ तक मासिक वेतन में बेवजह कटौती कि गयी है। किसी का विकलांग भत्ता तो किसी का गतिरोध भत्ता आदि नहीं जोड़ा गया है।
साथ ही सहायक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के संधारण के लिए संकुलवार शिविर लगाने की मांग की गयी है।
इस विरोध प्रदर्शन में सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला के सभी सहायक शिक्षक जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, जिला संयोजक पीयूष कुमार गुप्ता, सत्यनारायण जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, राठौर, उपाध्यक्ष अमिताभ चटर्जी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कैवर्त, सचिव राकेश तिवारी, वंदना चटर्जी, पूर्णिमा सूर्यवंशी, अवध लाल कश्यप, भारत सिंह राठौर, यज्ञनारायण शर्मा, दुर्गा नागेश, सुपेत मरावी, हेमंत राठौर,
सहित विकासखण्ड के सैंकड़ों सहायक शिक्षक उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्त ने दी है।