गौरेला पेंड्रा मरवाही : बैगा बाहुल्य गांव चुक्तिपानी पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव, जनसम्पर्क के साथ चिकित्सा कैम्प में लिया भाग…..

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के दूरस्थ अंचल गौरेला ब्लाक के बैगा बाहुल्य ग्राम चुक्तिपानी ग्राम के दौरे में रहे। इस दौरान डॉ केके ध्रुव वहां अघोराचार्य कीनाराम धर्मार्थ चिकित्सा केम्प में जाकर अपनी सहभागिता निभाई। इस कैम्प में इस चिकित्सालय के कई चिकित्सक मौजूद रहे।इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने कई मरीजो का स्वयम परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी।इस चिकित्सा कैम्प में सैकड़ो मरीजो ने लाभ भी उठाया। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि बैगा बाहुल्य गांव में इस प्रकार के चिकित्सा कैम्प लगाना नितांत आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय दूर होने व जागरूकता की कमी होने के कारण इस प्रकार के कैम्प लगते रहना चाहिये।। इस कैम्प के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने बैगा बाहुल्य इस ग्राम में सघन जनसम्पर्क किया और लोगो की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को फोन कर उसका त्वरित निराकरण भी किए। वही ग्राम चुक्तिपानी के श्याम सिंह पिता मान सिंह बैगा नाम के बालक जिसका की आंख की रोशनी चली गई है उसके सम्बन्ध में नेत्र रोग विशेषज्ञ को फोन करके तत्काल उसके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त ग्रामवासी विशेषकर बैगा समुदाय के लोग अपने प्रिय विधायक को अपने बीच पाकर उनके व्यवहार व अपनेपन से प्रसन्न रहे।। इस कार्यक्रम में डॉ केके ध्रुव के अलावा युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अमन शर्मा, के अलावा , सरपंच,सचिव सहित अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे। ग्राम चुक्तिपानी के बाद विधायक डॉ के के ध्रुव नेवसा में गौरेला जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा के निवास जाकर नवाखाई में कांग्रेसी नेताओं के साथ भोजन किया।