24 घंटे के अंदर अपहत बालिका बरामद बालिक को बहला फुसला कर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ़्तार

 

24 घंटे के अंदर अपहत बालिका बरामद बालिक को बहला फुसला कर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ़्तार

**

** आरोपी विक्रम बंजारा पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गिधौरी ज़िला कोरबा गिरफ़्तार **

 

** श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में श्रीमान कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर **

 

दिनांक 20.08.2021 को प्रार्थी के नाबालिक पुत्री को आरोपी विक्रम बंजारा निवासी गिधौरी के द्वारा अपहरण कर लिया है पता तलास पर नही मिल रहा है कि सूचना प्रार्थी द्वारा दिनांक 23.08.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया ,
की इसकी नाबालिक बालिका को आरोपी विक्रम बंजारा पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गिधौरी थाना उरगा ज़िला कोरबा ने अपहरण कर लिया है ,
तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर टीम गठित कर अपहत बालिका का पता तलास किया जो सलियाभाटा के जंगल में होने की सूचना पर जंगल में बने मचान के पास जाकर देखने पर आरोपी विक्रम एवं अपहत बालिका को बरामद किया गया पिडिता से पुछताछ पर बताया की आरोपी घटना दिनांक से जंगल में इधर उधर घुमाकर बहला फुसलाकर
लगातार 03 दिनो से शारीरिक शोषण कर रहा है , की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 388 /2021 धारा 363,366,376 ipc , 06 पोस्को एक्ट क़ायम कर आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर अपहत बालिका के साथ बरामद किया , आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ़्तार कर यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक सउनि दिलाराम मनहर , सउनि राकेश गुप्ता, आ . राजकुमार , चंद्रपाल पाटले , राहुल का सराहनीय भूमिका रही