कोतवाल थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित पांच अन्य निरीक्षकों का तबादला।

छग/कोरबा: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश पर छग पुलिस मुख्यालय रायपुर ने थाना प्रभारी स्तर के पांच पुलिस अफसरों के तबादले की छोटी सूची जारी की है. सभी निरीक्षकों का अंतरजिला तबादला करते हुए उन्हें दुर्ग में पदस्थापना दी गई है. इस सूची में कोरबा जिला भी प्रभावित हुआ है. पीएचक्यू ने जिले के नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा का तबादला भी दुर्ग कर दिया है. निरीक्षक दुर्गेश शर्मा करीब तीन वर्षों से जिले में पदस्थ है. इनके अलावा महेश ध्रुव बलौदाबाजार, गौरव पांडेय डीएसबी रायपुर, संतोष मिश्रा धमतरी, विजय कुमार चौधरी बलौदाबाजार और मनोज प्रजापति सरगुजा को दुर्ग भेजा गया है.