पर्यावरण की रक्षा के लिये शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण

रिपोर्टर:-रितेश गुप्ता

पसान::- पसान संकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी के प्राथमिक शाला मरखीपारा स्कूल परिसर में शुक्रवार को मॉस्क लगाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते शिक्षको के नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया।
स्कूल के शिक्षको ने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने इसके तहत आम लोगों को बढते प्रदूषण से निजात पाने के लिए वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण सड़क, नहर और तालाब के किनारे फलदार व उपयोगी वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने को लेकर संकल्प लेते दिखे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए स्कूल के शिक्षक दुर्गेश राजपूत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं आने का एक मात्र कारण पर्यावरण का असंतुलन होना है। इस पर्यावरण दिवस पर हम पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें और एक पेड़ अवश्य लगाए एवं पॉलीथिन का उपयोग न तो स्वयं करें, न ही किसी और को करने दें। उन्होंने कहा की ममता और पेड़ का दान, दोनों करना जन-कल्याण है। सभी को समय-समय पर पर्यावरण के सरंक्षण और  संवर्धन के लिए जागरूक  बने रहने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण या जल संरक्षण कोई सेवा का कार्य या महान कार्य नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने के लिये आवश्यक हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त था जब सेवाभाव से वृक्षारोपण किये जाते थे। हमें संसाधनों का प्रयोग संभल कर करना होगा। व इसे हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें।
मौके पर प्राथमिक शाला मरखीपारा के शिक्षक दुर्गेश राजपूत , श्याम कुमार चंद्रा , ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी सरपंच . सुभावन सिंह कोर्चे, उपसरपंच अम्बिका यादव,पंच गण, smc member, व पालक गण उपस्थित होकर वृक्षारोपण किए ।।