दर्दनाक – बाइक सवार तीन की मौत: दो बाइक की आपस में जोरदार भिडंत, तीन ने मौके पर ही दम तोड़ा, वहीँ एक गंभीर

रायपुर 19 नवम्बर 2021: राजधानी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। ये हादसा दो बाइक की आपस मे टक्कर के बाद हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर मुजगहन पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, घटना आज शाम की है। शाम पांच बजे दतरेंगा से जुलुम रोड के पास दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों बाइक में बैठे चारों युवक उछाल कर जमीन पर गिर पड़े। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मृत लोगों में राजू लाल निषाद 45 वर्ष जुलुम गांव, शिव कुमार साहू 28 वर्ष कटनी मध्यप्रदेश, भोला प्रशाद 32 ग्राम आमदी अभनपुर का नाम शामिल है। वहीं घायल ऊदल चंद 30 • वर्ष आमदी अभनपुर निवासी का उपचार चल रहा है। बता दें ऊदल चंद के साथ एक बाइक में भोला प्रसाद बैठा हुआ था। वहीं दूसरी बाइक में शिव कुमार साहू और राजू लाल निषाद सवार थे। फिलहाल मुजगहन पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और मामले की जांच में जुट गई है।