अद्वैता फाऊँडेशन बना प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सहारा
अद्वैता फाऊँडेशन बना प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सहारा
प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर ज्ञान रूपी प्रकाश को जिले के चारों तरफ फैलाने के उद्देश्य अद्वैता फाऊँडेशन निरंतर कार्यरत है। अद्वैता फाऊँडेशन का प्रमुख कार्य जिले के ग्रामीण अंचलों में निवासरत होनहार छात्र छात्राओं को उनके उचित मुकाम तक पहुंचाना है।
इसके अलावा गरीब व निर्धन छात्र छात्राओं को अद्वैता फाऊँडेशन द्वारा निशुल्क पठन-पाठन सामग्री व आवश्यक कोचिंग की व्यवस्था भी कराई जाती है। जिले में विगत 2 वर्षों से ग्रामीण अँचलों का दौरा कर अद्वैता फाऊँडेशन छात्र छात्राओं को ढूंढ निकालता है ।व उनकी रूचि अनुरूप उन्हें कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी भी कराता है ।अद्वैता फाऊँडेशन में लगभग दो दर्जन सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को तलाशते हैं,उन्हें निखारते हैं व इस काबिल बनाते हैं की वे अपने सपने व अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
अद्वैता फाऊँडेशन बतौर सदस्य इंजीनियर,शिक्षक, सफल व्यवसायी,शासकीय कर्मचारी, व अधिकारी भी शामिल है।अद्वैता फाऊँडेशन न सिर्फ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराता है अपितु आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिये सामने आकर उनकी आर्थिक सहायता भी करता है।अद्वैता फाऊँडेशन में वर्तमान में सिविल सर्विसेज, NIIT,डिफ़ेंस सर्विसेज, upsc, psc,व्यापम परीक्षा की तैयारी लगभग 300 छात्र छात्राये कर रहे है।
वही इस प्रकाश पर्व में अद्वैता फाऊँडेशन अपने नए उद्देश्य के साथ ज्ञान के प्रकाश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण अंचलों की तरह जिले के शहरी क्षेत्रों में भी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हर संभव मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से अद्वेता फाउंडेशन कार्य करेगा जिसके लिए आप सब के सहयोग की अपेक्षा हैं।