वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बालकोनगर ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने अपने सदस्यों के परिजनो के साथ मिलकर अनुभव भवन बालकोनगर मे मनाया दीपावली मिलन समारोह मुख्य अतिथि शुभंकर विस्वास निदेशक हेल्पेज इंडिया छग , विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल नेताप्रतिपक्ष नगर निगम व अनिल मिश्रा प्रबंधक बालको विशेष रुप से उपस्थित रहे ।अध्यक्ष के एन सेठ द्वारा अध्यकक्षी उद्बोधन के पश्चात् , हितानंद, अनिल मिश्रा वअंत मे श्री विश्वास ने वरिष्ठ जनो के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की बहुत अधिक प्रशंसा की व श्रीमती मधू पांडेय व मुख्य अतिथि ने एक एक गाना सुनाया ।हौजी के खेल मे लोगों ने बहुत आनंद उठाया । सबसे अधिक इनाम श्रीमति पांडेय ने जीता ।कार्यक्रम का सफल संचालन महा सचिव पी एल सोनी के द्वारा किया गया । पार्षद हितानंद जी ने वरि जनो के द्वारा निरंतर पारिवारिक मिलन कार्यक्रमों की बहुत तारीफ की व भवन के विकास हेतु स्वयं के प्रयास की बातें बताई ।भवन मे शीघ्र ही स्टेज निर्माण हेतु श्री अनिल मिश्रा जी ने आश्वासन दिया 155 से अधिक सहभागी दिवाली मिलन मे उपस्थित थे । श्री सोनी ने बालको से सेवा निवृत सदस्यों को पेंशन व चिकित्सा सुविधा संबंधित जानकारी भी साझा की व वरिष्ठ जनो को समिति से जुडने की बात कही । अंत मे श्री डी एस बनाफर कोषाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया व करोना मे बिछडे साथियों को श्रंधाजली दी गई महामारी मे सावधानी से रहने मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग की सलाह दी गई । कार्यक्रम का समापन सुरिचि पूर्ण रात्रि भोज के साथ किया गया ।