मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 25 वर्षीय पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात 25 साल के पुलिसकर्मी तेज कुमार सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही ने इस घटना को अंजाम अपने आवास पर दिया. सुसाइड के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात तेज कुमार सिंह मूल रूप से गोंडा निवासी थे और पिछले चार साल से सीएम के साथ थे. शनिवार सुबह वे ड्यूटी करके घर लौटे और करीब आधा घंटे बाद सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर ही तेज कुमार सिंह की मौत हो गई. घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.