कोरबा ब्रेकिंग: ED Return: कलेक्ट्रोरेट माइनिंग पहुंची ईडी की टीम.. मची खलबली…

कोरबा ब्रेकिंग: ED Return: कलेक्ट्रोरेट माइनिंग पहुंची ईडी की टीम.. मची खलबली…

कोरबा | प्रदेश में चल रहे कोल स्कैम में चल रही जांच की टीम में एक बार में फिर ईडी की टीम कोरबा रिटर्न हो गई है। ईडी की टीम कलेक्टोरेट दफ्तर के माइनिंग में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के टीम की दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मच गई है।

बता दें कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में अविध वसूली का मामला शांत नही हो रहा है। कोयला स्कैम के तार कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है। ईडी के टीम की दबिश के बाद कई अधिकारियों के तोते उड़ गए है।