रेंजर मरवाही व एसडीओ पेंड्रा रहते संजय त्रिपाठी ने चिचगोहना नर्सरी में किया करोड़ो का भ्रष्टाचार..
भ्रष्टाचार को अंजाम देने वन रक्षक सुनील चौधरी रखा था नर्सरी प्रभारी
Marwahi; मरवाही वन परिक्षेत्र में एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा मरवाही रेंजर रहते हुए चिचगोहना नर्सरी जमकर भ्रष्टाचार किया गया त्रिपाठी द्वारा रेंजर से एसडीओ बनने के बाद भी लगातार अपने भ्रष्टाचार को अंजाम देते रहा गया है अपने काले कारनामों के लिए त्रिपाठी की पहली पसंद रहे वनरक्षक सुनील चौधरी को उनके द्वारा नर्सरी का प्रभारी बना कर रखा गया ताकि त्रिपाठी के मंशानुरूप भ्रष्टाचार नर्सरी में होता रहे त्रिपाठी के इशारों में नर्सरी में अनुपात के अपेक्षा करीब 10 गुना अधिक गोबर खाद खरीदी किया गया साथ ही नर्सरी में गोबर खाद, रासायनिक उर्वरक के साथ कीटनाशक आदि की खरीदी मार्कफेड के माध्यम से न करते हुए नर्सरी में एक समिति बनाया गया ।
उस समिति से ही नर्सरी के लिए होने वाली सभी खरीदी को दिखा दिया गया इस समिति में भी त्रिपाठी के खास आदमी सुनील की भूमिका महत्वपूर्ण रही ताकि घोटाले का पूरा पैसा समिति के माध्यम से सीधे त्रिपाठी तक पहुँच सके इससे स्पष्ट होता है कि जिस नर्सरी को शासन के द्वारा पौधे तैयार करने के लिए बनाया गया वहाँ पर त्रिपाठी द्वारा करोड़ो का वार न्यारा कर दिया गया लेकिन आज तक उनके काले कारनामो की न ही जाँच हुई न किसी प्रकार की कार्यवाही उनके स्थानांतरण के बाद अब लोगो के मन मे एक आस जरूर जागी है कि शायद अब अधिकारियों के द्वारा उनके किये काले कारनामों की जाँच भी जल्द ही कि जायगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा भी विभाग द्वारा दिया जाएगा ।