गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान: महिला की शिकायत पर किया गया अपराध पंजीबद्ध..
जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान: महिला की शिकायत पर किया गया अपराध पंजीबद्ध
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला जीपीएम में भी प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी को कार्यालय में आमजनों की शिकायत सुनने के लिए अलग अलग दिन जनदर्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा निर्धारित किया गया है।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान पेण्ड्रा निवासी आवेदिका श्रीमती प्रिंयका जायसवाल पति गणेश जायसवाल के द्वारा अपने पति गणेश जायसवाल के द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने के आवेदन प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने शिकायत पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए महिला सेल प्रभारी निरीक्षक सुश्री लता चौरे को शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महिला की शिकायत पर उसके पति गणेश जायसवाल के विरुद्ध थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 111/ 22 धारा 498A भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री बंसल जनदर्शन में आम लोगो की शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध है।