जीपीएम: विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही के विश्राम गृह में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल…

जीपीएम: विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही के स्थानीय विश्राम गृह में होली मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: होली पर्व के पावन अवसर पर आज मरवाही के स्थानीय विश्राम गृह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजनों के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। विधायक ने आये हुए सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर व मिठाई बांटकर पर्व की बधाई दी।

मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव ने कहा की होली एक रंग मस्ती भरा त्यौहार है इसमें जाति वर्णभेद का कोई स्थान नही होता हम सब इस पर्व को बड़े उत्साहपूर्वक मानते है होली पर्व में सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर रंग-गुलाल खेलते है यह आपसी भाईचारा बनाये रखने का पर्व है।

कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता मोहनलाल शुक्ला,नारायण शर्मा,वीरेंद्र बघेल,राकेस मसीह,हरीश राय, जीवन सिंह राठौर,मुद्रिका सिंह,पप्पू नरवरिया,राजेन्द्र ताम्रकर,कांग्रेस नेत्री बूँदकुवर मास्को,मालती वाकरे,सुमित्रा साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पश्चात विधायक डॉ केके ध्रुव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ग्राम शेमरा में साहू समाज द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मलित हुए और उपस्थित समुदाय के साथ फ़ाग गायन का भी आंनद लिया।तत्पश्चात पेण्ड्रा में स्थानीय व्यपारियो द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मलित हुए।