एसईसीएल सराईपाली परियोजना खदान: अधिकारी-कर्मियों की मिलीभगत से बेखौफ कोयले कि चोरी व चल रही गुंडागर्दी…. भू विस्थापितों के साथ जमकर मारपीट कर खुद बने प्रार्थी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने रोक लगाने कोल प्रबंध निदेशक को सौपा पत्र..

एसईसीएल सराईपाली परियोजना खदान अधिकारी-कर्मियों की मिलीभगत से बेखौफ कोयले कि चोरी व चल रही गुंडागर्दी….

 

 

भू विस्थापितों के साथ जमकर मारपीट कर खुद बने प्रार्थी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने रोक लगाने कोल प्रबंध निदेशक को सौपा पत्र. 

कोरबा-पाली। जिले के पाली अंतर्गत ग्राम बुड़बुड़ में संचालित एसईसीएल की सराईपाली परियोजना खदान के भीतर यहां के अधिकारी-कर्मियों के साथ सांठगांठ से भारी पैमाने में कोयले की चोरी का खेल चल रहा है।कोयला चोरों ने अपना गिरोह भी बना रखा है जिनके द्वारा गुंडागर्दी भी किया जा रहा है।विगत 23 फरवरी की एक घटना जिसमे खदान के भीतर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।जारी वीडियो में इस खदान में अटैच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गौरव सिंह ठाकुर व उसके साथियों द्वारा महिला-पुरुष के साथ मारपीट करते दिख रहे है,जबकि खुद मारपीट की घटना को अंजाम देकर इन्होंने थाना पाली में अपनी एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमे यह बताया गया है कि 23 फरवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के करीब उनकी ड्यूटी माइंस के ब्लास्टिंग एरिया में गार्ड के लिए लगाया गया था, इसलिए वहां से लोगों को हटाने के काम मे लगा था। जिस उपरांत वहां पाली निवासी श्रीकांत सोनकर, चंदन नायक, मंगला देवी व बटोरा निवासी सुरेंद्र राठौर द्वारा आकर गाली गलौज एवं हाथापाई करते हुए मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। उक्ताशय की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294,323,506,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है जिसमे भूविस्थापित कोल पेप्स प्रा.लि. समिति के साथ प्रबंधक एवं स्टार एक्स कंपनी जो कि ओ.बी. एवं कोयला खनन में कार्य कर रही थी, के साथ कोल पेप्स प्रा.लि. का 7 साल का अनुबंध हुआ है।परंतु अचानक अन्य कंपनी द्वारा खनन कार्य प्रारम्भ किया गया।जिसमे भूविस्थापितों के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर रोक लगा दिया गया,फलस्वरूप 22से 24 फरवरी तक कोल उत्खनन कार्य ठप्प होने से एसईसीएल को 24 हजार टन कोयला उत्पादन से वंचित होना पड़ा। इस कार्य को अन्य समिति के साथ 10-10 प्रतिशत में विभाजित कर दिया गया ताकि कोल स्टाक में गायब कोयला को समायोजित किया जा सके।तब खदान के भीतर इन्ही सब का विरोध कर रहे भूविस्थापितो के साथ यहां अटैच कर्मी गौरव सिंह व उसके भाई रोशन सिंह द्वारा अपने गिरोह के साथ लाठी,रॉड से मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद खुद प्रार्थी बनकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई,जिसमे उल्टे पीड़ितों को ही मारपीट का आरोपी बना दिया गया।

0 अवैध कार्य व गुंडागर्दी पर रोक लगाने जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने प्रबंध निदेशक को सौपा पत्र,कार्यवाही नही करने पर आंदोलन की चेतावनी.

खदान के भीतर से कोयले की चोरी और गुंडागर्दी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दीपक सोनकर ने साउथ ईस्टन कोल फि. लिमिटेड एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के प्रबंध निदेशक को पत्र सौपा है,जिसमे लिखा है कि सराईपाली परियोजना के बुड़बुड़ में संचालित खदान से कोयले की चोरी भारी मात्रा में हो रही है,जिसमे खदान के सब एरिया मैनेजर चौहान,सेल्स (कोल) अधिकारी एवं नोडल नाविक,सुरक्षा प्रहरी एवं कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ कर्मी गौरव सिंह ठाकुर जो कि सब एरिया मैनेजर के इशारे पर बुड़बुड़ खदान में अटैच है,जिसके द्वारा कोल लिफ्टर अपने बड़े भाई रोशन सिंह के साथ मिलकर खदान से 10 हजार टन कोयले को बाहरी मार्केट में बेच चुके है। जिसका कोल लिफ्टर व डि.ओ. होल्डर के मध्य वाट्सअप चैटिंग पर हुई बातचीत का प्रमाण भी जिला महामंत्री द्वारा सौपा गया है,जिसमे अच्छी क्वांटिटी एवं क्वालिटी देने की आपस मे बाते का स्पष्ट लेख है। जिला महामंत्री दीपक सोनकर ने प्रबंध निदेशक से पूरे मामले की जांच कर यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने सहित कोयला चोरी व गुंडागर्दी पर रोक लगाने मांग की है।उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती है तो स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के द्वारा बुड़बुड़ खदान को 25 मार्च से बंद करा दिया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी कोल अधिकारियों की होगी।सौपे गए पत्र की प्रतिलिपि उनके द्वारा विधायक-पाली तानाखार,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक और सतर्कता अधिकारी,मुख्यालय एसईसीएल बिलासपुर को भी भेजा गया है।