बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि पर सरपंच व वनकर्मी कर रहे अवैध कब्जा, कलेक्टर से हुई शिकायत…

सरपंच व वनकर्मी द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, कलेक्टर से हुई शिकायत…

कटघोरा( विजयपुर ):गांव मे हो रहे अवैध कब्जे को लेकर एक महिला ने कोरबा कलेक्टर जन दर्शन मे शिकायत दी है, जहाँ महिला के आवेदन मे जिक्र है कि गाँव के सरपंच व वन कर्मी द्वारा बड़े झाड़ के भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उक्त भूमि गांव मे स्थित पटवारी कार्यालय के बगल मे मौजूद है.दरअसल महिला ने उक्त शिकायत सरपंच के कारनामो को शासन तक पहुंचाकर न्याय की मांग की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला कोरबा के विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर की रहने वाली सीमा महंत पति सूरज दास महंत ने आज दिनांक 2/01/2024 को कोरबा पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन मे शिकायत प्रस्तुत किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम पंचायत विजयपुर सरपंच विश्राम सिंह व कटघोरा वन कर्मी गंगा कँवर के द्वारा गांव मे स्थित पटवारी कार्यालय के बगल मे मौजूद बड़े झाड़ मद के भूमि पर जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है.शिकायत मे आगे जिक है की सरपंच विश्राम सिंह अपने पद का दुरूपयोग कर अवैधानिक कार्यों को अंजाम दे रहा है एवं सरपंच के इशारे पर ही गांव का निवासी गंगा कँवर भी बड़े झाड़ के भूमि पर कब्जा कर रहा है जबकि गंगा कँवर वन कर्मी है और इसका निवास अन्यत्र स्थान पर है.इन लोगो के द्वारा अपने पदों का दुरूपयोग किया जा रहा है जिस कारण कारण ग्रामवासी हलाकान है शिकायतकर्ता ने उक्त दोनों के द्वारा किये जा रहे कब्जे पर रोक लगाने कोरबा कलेक्टर से शिकायत की है।

ज़ब गांव के जनप्रतिनिधि ही अपने पदों का दुरूपयोग कर अवैधानिक कार्यों को अंजाम देने लगे तो सहर्ष ही समझा जा सकता है कि गांव का विकास क्या होगा? जनप्रतिनिधियों का प्रथम दायित्व होता है कि वे अपने गांव का विकास कर प्रजा की समस्याओं का निराकरण करे, लेकिन ज़ब जनप्रतिनिधि के खिलाफ ही शिकायतों का दौर शुरू जाये तो उस गांव विकास खाक होगा..? अब सीमा की शिकायत पर शासन क्या कार्यवाही करेगा इस यह विजपुर के ग्रामीणों के लिए अहम होगा।