गौरेला पेंड्रा मरवाही: भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को हटाने सरपंच ने खोला मोर्चा, जिला प्रशासन को ज्ञापन, लाखो के घोटाले में निलंबित हो चुकी है सचिव,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को हटाने सरपंच ने खोला मोर्चा, लाखो के घोटाले में निलंबित हो चुकी है सचिव,
जिस पंचायत में सचिव ने किया 10 लाख का गबन, उसी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार,
मरवाही: पंचायत में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है, और कड़ी कार्यवाही के अभाव में कर्मचारी के हौसले लगातार बुलंद होता जा रहा है, अब सचिव के खिलाफ सरपंच भी मैदान में है,
दरअसल पूरा मामला जिले के जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहारी का है, जहां सचिव के खिलाफ लोहारी सरपंच ने जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से बताया है की डीआरडीए जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा ग्राम पंचायत लोहारी में श्रीमती खुलेश्वरी सिंह को सचिव पद पर पदस्थ किया गया है, चूंकि श्रीमती खुलेश्वरी सिंह पूर्व वर्ष 2018-2019 से 2020-2021 में ग्राम पंचायत लोहारी में अपने मूल ग्राम पंचायत तेन्दूमूड़ा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत लोहारी में अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य कर रही थी। उस दौरान 14वां वित्त की राशि लगभग 10.00 लाख का गबन मुझसे विश्वासघात करते हुए मेरा डीएससी के माध्यम से जनपद कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन ऑपरेटर श्री अजीत मरकाम से खुलेश्वरी सिंह के द्वारा मिलीभगत कर किया गया था,
जिसका जाँच उपरांत मामला माननीय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मरवाही को सौपा गया था। जो अभी विचाराधीन प्रकिया में है। श्रीमती खुलेश्वरी सिंह के इस कृत्य को सही पाया गया, तदउपरांत इन्हें ग्राम पंचायत लोहारी से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत कार्यालय में संलग्न किया था। अभी डी.आर.डी.ए. द्वारा खुलेश्वरी सिंह को उनके अतिरिक्त प्रभार पंचायत लोहारी में पदस्थ किया गया है। जबकि उनका मूल पंचायत ग्राम पंचायत तेन्दूमूड़ा है। श्रीमती खुलेश्वरी सिंह मेरे साथ विश्वासघात की है, अब उसके ऊपर मेरा विश्वास नही है, मुझे संदेह है कि इनके द्वारा फिर से धोखाधड़ी किया जा सकता है। अतः निवेदन है कि श्रीमती खुलेश्वरी सिंह को ग्राम पंचायत लोहारी में पदस्थ नहीं किया जाए,
इस पूरे मामले में सचिव के अधिवक्ता ने बताया कि सचिव से संबंधित सभी आरोपों पर हाई कोर्ट बिलासपुर में मामला लंबित है,