कोरबा : रतखंडी सरपंच- सचिव के कारनामे: एक कार्य के लिए 14वें, 15वें वित्त मद से चार अलग- अलग तिथि में निकाल ली लाखों की राशि…
कोरबा : रतखंडी सरपंच- सचिव के कारनामे: एक कार्य के लिए 14वें, 15वें वित्त मद से चार अलग- अलग तिथि में निकाल ली लाखों की राशि
कोरबा/पाली:- लगता है मूलभूत एवं 14वें, 15वें वित्त मद की राशि अधिकतर सरपंच- सचिव के निजी कमाई का जरिया बनकर रह गया है। जहां ग्रामीण जनता के बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति व सुविधाओं सहित विकास कार्यों के लिए पंचायतों को शासन द्वारा जारी उक्त राशि का सरपंच- सचिव दोहन करने से जरा भी नही चूकते और मौका मिलते ही जमकर दुरुपयोग करते हुए ज्यादातर कार्य कागजों में कराकर पैसों का बंदरबांट कर लेते है। इसी प्रकार के अनेक कारनामे रतखंडी सरपंच- सचिव के भी सामने आए है। जहां एक कार्य के लिए 4 बार मे लाखों की राशि का आहरण किया जाना उनमें से एक है।
जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी एवं बीहड़ वनांचल में ग्राम पंचायत रतखंडी स्थित है, जहां वर्तमान में बाबूलाल सोनवानी सरपंच निर्वाचित है। जिन्होंने अपने अबतक के कार्यकाल में सचिव के साथ मिलकर वैसे तो अनेक प्रकार के भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिए है। उनमे प्राथमिक शाला भवन छत का मरम्मत कराए जाने जैसे महज एक कार्य के लिए 14वें एवं 15वें वित्त मद से लाखों की राशि का चार अलग- अलग तिथि मे आहरण कर बंदरबांट किया जाना भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस पंचायत के आश्रित ग्राम पहाड़जमड़ी में प्राथमिक शाला भवन संचालित है। पंचायत की ओर से जिस पुराने स्कूल भवन के छत का मरम्मत कराया तो गया है लेकिन इस कार्य के लिए दो मद से 3 लाख 22 हजार 2 सौ 80 रुपए की राशि का आहरण करके जमकर दुरुपयोग किया गया है। प्राथमिक स्कूल भवन छत मरम्मत हेतु जिन चार अलग- अलग तिथि में मरम्मत सामाग्री खरीदी, परिवहन व मजदूरी भुगतान के नाम पर राशि का आहरण किया गया है उनमें 14वें वित्त से बाउचर की तारीख 29 दिसंबर 2020 की तिथि में 84 हजार 7 सौ 60 रुपए। 25 मार्च 2021 को भी 84 हजार 4 सौ 60 रुपए की राशि का आहरण, जबकि 15वें वित्त मद से 24 जुलाई 2021 को 95 हजार व 18 अगस्त 21 को 57 हजार 7 सौ 60 रुपए आहरण किये जाने का उल्लेख है। जिसका खुलासा जियोटैग के माध्यम से हुआ है। इस विषय की जानकारी से अवगत होने पर यहां के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत कुल तीन प्राथमिक शाला संचालित है। जिनमे रतखंडी स्थित स्कूल भवन के शीट मरम्मत का कार्य पूर्व सरपंच सरस्वती देवी के कार्यकाल में कराया गया है। जबकि काचरमार प्राथमिक शाला का अबतक किसी प्रकार कोई मरम्मत कार्य नही हुआ है। वहीं वर्तमान सरपंच बाबूलाल सोनवानी द्वारा पहाड़जमड़ी स्थित शाला भवन का मरम्मत तो जरूर कराया गया है। लेकिन उक्त कार्य मे अधिकतम खर्च लाख रुपए आया होगा। किंतु उतना लागत नही आया है, जितना राशि का मनमाने रूप से आहरण किया गया है। ग्रामीणों द्वारा सरपंच- सचिव पर मरम्मत कार्य की आड़ में राशि का गबन करना बताया है तथा संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित जांच की मांग की गई है।
सचिव ने कहा- सरपंच के कहने पर निकाली राशि
मामले को लेकर जब यहां के सचिव बृजपाल सिंह तंवर से बातचीत किया गया तब उन्होंने कहा कि सरपंच द्वारा स्कूल मरम्मत कार्य के लिए पंचायत मद की राशि निकाले जाने हेतु कहने पर उन्होंने खाते से राशि निकाली। जिस राशि से पहाड़जमड़ी स्थित प्रायमरी स्कूल भवन के जर्जर छत का मरम्मत कार्य कराया गया है।