गौरेला पेंड्रा मरवाही : नववर्ष के प्रथम दिन भी विधायक डॉ केके ध्रुव दूरस्थ अंचल के दौरे में रहे व्यस्थ्य ,सिद्ध बाबा मेले का भी लिया आनंद

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नववर्ष के प्रथम दिन भी विधायक डॉ केके ध्रुव दूरस्थ अंचल के दौरे में रहे व्यस्थ्य ,सिद्ध बाबा मेले का भी लिया आनंद–

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : नये वर्ष के प्रथम दिन भी विधायक डॉ केके ध्रुव अपने क्षेत्र में लोगो से मिलने जुलने में व्यस्थ्य रहे। आज वे मारवाही विधानसभा के दूरस्थ अंचल गौरेला ब्लॉक के तेंदुमूड़ा ग्राम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी ।ग्राम तेंदुमूड़ा में ही सांसद प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता बाला कश्यप के यहाँ भोजन ग्रहण किया और उनकी मांग पर एक सामुदायिक मंच व पीडीएस गोदाम निर्माण की घोषणा की। ग्राम तेंदुमूड़ा के बाद वे गौरेला ब्लॉक के ग्राम झगराखाँड़ में चल रही वेक्सिनेशन की जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मचारी व मितानिनों व स्थानीय प्रतिनिधियों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप ,झगराखाँड़ के उपसरपंच व कांग्रेस नेता संतोष वर्मा, अशोक चौबे सहित तेंदुमूड़ा के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव झगराखाँड़ में वेक्सिनेशन के अवलोकन पश्चात मरवाही विधानसभा के ही गौरेला ब्लॉक के हरराटोला ग्राम पंचायत में सिद्ध बाबा मेले के कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रत्याशी गुलाब सिंह राज के आमंत्रण पर गए। यहां वे मेले में घूम घूमकर उपस्थित लोगों से मिलकर उन्हें नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और लोगो से कोरोना से बचाव की जानकारी दी।विधायक डॉ केके ध्रुव ने यहाँ उपस्थित लोगों से मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील की।उन्होंने यहाँ सिद्धबाबा प्रांगण में विराजमान देवी व सिद्ध बाबा का पूजा पाठ करके क्षेत्र की मंगल कामना की। सिद्ध बाबा मेले के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की इस सिध्द बाबा मंदिर प्रांगण को और सुंदर बनाया जावेगा।इसके लिए वे सतत प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम हरराटोला में विधायक मद से एक सामुदायिक भवन दिया गया है।इसके साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव ने सिद्ध बाबा प्रांगण में एक मंच और नलकूप खनन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं की अगले वर्ष जब मेले का आयोजन हो तो किसी भी प्रकार की समस्या यहाँ न हो इसके लिए वे निरंतर भ्रमण में रहेंगे। कार्यक्रम में गौरेला जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,उपाध्यक्ष सविता राठौर,हरराटोला सरपंच शुसील राज,कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज,बाला कश्यप ,मुद्रिका सिंह,भाजपा नेता बृजलाल राठौर सहित अन्य नेता व अधिकारी कर्मचार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने किया।