जीपीएम कलेक्टर ने पंचायत विभाग के विभिन्न कार्यो की ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने पंचायत विभाग के विभिन्न कार्यो की ली समीक्षा बैठक

गौरेला- पेंड्रा-मरवाही 27 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट परिसर के अरपा सभा कक्ष में पंचायत विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली है। बैठक में उन्होंने एनआरएलएम, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य चारागाह इत्यादि अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली है। बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।