मोटरसाइकिल चोरी करने वाले, खरीददार एवं सहयोगी सहित 03 हुए गिरफ्तार

रिपोटर :- रितेश गुप्ता

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पहले मोटरसाइकिल किया चोरी और फिर सहयोगी के साथ मिलकर दिया बेच चोरी करने वाले और उसका सहयोग कर बेचने वाले और खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

मामला है गौरेला थाने का जहाँ प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मै अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स cg10 ए क्यू 5713 में लेकर बकरा खरीद कर लाटा से वापस आ रहा था वापस आते समय नेवरी नवापारा जंगल के पास रुका था तभी पीपरखूंटी का रहने वाला पवन सिंह मेरी गाड़ी चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 119/ 20 धारा 379 ipc कायम किया गया।

थाना गौरेला की टीम द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी लगातार की जा रही थी आज आरोपी एवं पवन श्याम के दस्तयाब होने पर पूछताछ कि आरोपी पवन सिंह के द्वारा अपने रिश्ते के भाई कल्याण सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी पत्थरा के साथ मोटरसाइकिल को ग्राम सेखवा के ईश्वर प्रसाद पिता कौशल प्रसाद केवट को ₹7000 में गिरवी रख दिया था। कथन के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर ईश्वर प्रसाद के पास से मोटरसाइकिल बरामद किया गया …

चोरी का आरोपी पवन सिंह पिता वीर सिंह निवासी पिपरखूटी, सहयोगी कल्याण सिंह पिता प्रताप सिंह मरावी निवासी पत्थरा, खरीददार ईश्वर प्रसाद पिता कौशल प्रसाद निवासी सेखवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।