कोरबा-एडिशनल एसपी यु उदयकिरण किये गये रिलिव दंतेवाड़ा मे संभालेगे मोर्चा

कोरबा- अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले आईपीएस यु उदय किरण अंतत: दंतेवाड़ा के लिये रिलिव हो गये है उनका तबादला करीब 25 दिन पहले हुआ था इसके बाद भी एडिशनल एसपी पद पर बने रहने से स्थानांतरण निरस्त होने के कयास लगाए जा रहे थे अब लोगों में जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है राज्य शासन ने सितंबर 2019 को पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी की थी शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई का स्थानांतरण करते हुए उनके स्थान पर आईपीएस उदय किरण की तैनाती की थी वे महासमुंद और बिलासपुर में रहे इसी तर्ज पर जिले का प्रभार संभालने के बाद कामकाज शुरू किया वे जिले में उस समय चर्चा में आए नवरात्र से पूर्व उनकी अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान चंदा की बात को लेकर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसे लेकर शिकवा शिकायत का दौर शुरू हो गया मेयर ने मुख्यमंत्री तक पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की घटना के बाद एडिशनल एसपी श्री किरण का तबादला हुआ लेकिन स्थानांतरण निरस्त करा दिया गया तब से वह एडिशनल एसपी कोरबा पद पर बने रहे पुनः फिर सरकार ने श्री किरण का तबादला दंतेवाड़ा कर दिया इसी बीच शनिवार को देर शाम उनको दंतेवाड़ा के लिए रिलिव किया गया