जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने किसान पर चलाई गोली गंभीर अवस्था मे किसान को किया बिलासपुर रिफर मामले की जांच में जुटी पुलिस

रिपोटर :- रितेश गुप्ता

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- मरवाही जनपद के गुम्मा टोला के बड़े किसान ठाकुर बाबू लाल सिंह को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित ने जमीनी विवाद पर हमला की आशंका जाहिर की है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है..

पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के गुम्माटोला गांव के चिकनी टोला का है, जहां रविवार को गांव के ही रहने वाले किसान ठाकुर बाबूलाल सिंह अपने एक खेत में धान की रोपाई करवाकर दूसरे खेत की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान खेत से महज 100 मीटर दूर सड़क पर पहुंचते ही मोड़ पर झाड़ियों के बीच से किसी ने उन पर फायरिंग की. बाबू लाल को तुरंत कुछ समझ नही आया. झाड़ियों से तेज आवाज के साथ धुआं उठता देख उन्हें लगा कि किसी ने फटाका फोड़ा है, जिससे पत्थर उड़कर उनके शरीर से टकरा गया है, लेकिन कुछ दूर आगे बढ़ने पर शरीर से खून निकलने पर गोली मारे जाने का अहसास हुआ और वे सीधे अपने घर पहुंचे.

जहाँ 112 आपातकालीन सेवा को सूचना दी गई, जिसके जरिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाबू लाल सिंह की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया है, वही बाबूलाल सिंह ने खुद पर गोली चलने के पीछे जमीनी विवाद की आशंका में गांव के ही लोगों पर संदेह जाहिर किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गौरेला पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. गांव के प्रतिष्ठित नागरिक पर इस तरह गोली चलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.