नगर पालिका दीपका मे सफाई कर्मचारियों ने किया नगरपालिका का घेराव

नगर पालिका दीपका के सफाई कर्मचारियों ने किया नगर पालिका का घेराव पेमेंट को लेकर हो रहा था कर्मचारियों का कहना है कि जब पेमेंट 2 तारीख को आ जाता है तो हमें 10 से 15 तारीख को क्यों दिया जाता है इसी बीच  नगर पालिका कर्मचारी सचिन तेलंगशी बहस हो गई और फिर क्या था सफाई कर्मचारियों की बताने के मुताबिक सचिन तेलंग ने बातों ही बातों में साफ सफाई कर्मचारियों को गाली और बदतमीजी से बात की और नगरपालिका के बाहर जाने के लिए कहा जब बात सफाई कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो उन्हें धक्के मार दिया फिर क्या था देखते ही देखते 40 सफाई कर्मचारी नगर पालिका का घेराव कर किए जब इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान को हुई तब सफाई कर्मचारियों से बात कर समय पर पेमेंट दिलाने का आश्वासन दिया