अवैध वसुली मामला: 2 माह से बालको थाना के चक्कर काट रहे विधुत विभाग के अधिकारी,.

बालको: अवैध वसुली मामला: 2 माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे विधुत विभाग के अधिकारी,

 

 

कोरबा: मीटर रीडर द्वारा बिजली बिल को राशि व नए कनेक्शन के नाम पर रीडर बिजली उपभोक्ताओं से लगातार वसूली कर रहा था…! बालको थाना अन्तर्गत बेलाकछार में रीडर विष्णुचंद देवांगन द्वारा बिजली बिल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा कनिष्ठ अभियंता से की गई ,, मामले की गंभीरता को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता दर्री संदीप मानिकपुरी द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई थी किंतु 2 महीने बीत जाने के बाद भी बालको थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही नही की गई ..कनिष्ठ अभियंता 2 महीनो से लगातार थाने के चक्कर काट रहे है ,

कनिष्ठ अभियंता ने बताया की दर्री वि के में नवीन मीटर वाचक योजना के अंतर्गत मीटर रीडर को रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु रीडर विष्णुचंद देवांगन को नियुक्त किया गया हैं , उसे गेवरा के ग्रामीण क्षेत्रों में रीडिंग का कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है परंतु वह अन्य हेड क्वार्टर जैसे बेला कछार में जाकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि जमा करने एवम् नया मीटर कलेक्शन लगवाने हेतु उपभोक्ताओं से पैसा वसूल करता था परंतु उसके द्वारा उपभोक्ताओं का पैसा दर्री (ग्रा) वि के में जमा नही किया गया! उक्त उपभोक्ताओं ने जिसकी लिखित शिकायत दर्री (ग्रा) वि के में कराई थी, मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए मीटर रीडर विष्णुचंद देवांगन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग मेरे द्वारा बालको थाना प्रभारी से की गई थी किंतु 2 महीनो से लगातार थाने के चक्कर काटने के बाद भी कार्यवाही नही की जा रही , जो की काफी निंदनीय है , कनिष्ठ अभियंता में कहा की जल्द ही मामले की शिकायत जिला एसपी , एवम पुलिस महा निरीक्षक से कर उचित न्याय की मांग की जायेगी…!