कोरबा: बैरा रेत खदान अवैध वसूली के खिलाफ़ गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा :कलेक्टर को ज्ञापन सौप आबंटन पट्टा निरस्त करने की मांग…

कोरबा: बैरा रेत खदान अवैध वसूली के खिलाफ़ गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा :कलेक्टर को ज्ञापन सौप आबंटन पट्टा निरस्त करने की मांग ,

 

 

कोरबा: जिले के गोडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने रेत खदानों (Sand Mines) me अवैध तरीके से वसूली (Illegal Recovery) करने का आरोप लगाया है. साथ ही ठेकेदारों (Contractor) पर कार्रवाई करने की मांग की है

दरअसल पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत बैरा रेत खदान में ठेकेदार द्वारा वही धांधली फिर शुरू कर दी गई है। सरकारी दर पर 491 रुपये प्रति ट्रैक्टर रेत रायल्टी पर्ची के साथ प्रदाय करना है लेकिन पर्ची में 491रुपये लिखा जा रहा है और 700 लिए बिना रेत नहीं दी जा रही है। 491 रुपये में रेत ट्रैक्टर में भर कर देना है और यदि भरकर नहीं दी जाती है तो रेत की कीमत मात्र 288 रुपये है। इसके एवज में सीधे 700 प्रति ट्रैक्टर लिया जाना समझ से परे है। 

लगातार किए जा रहे अवैध वसूली के खिलाफ गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज मोर्चा खोलते हुए पसान में आयोजित समाधान शिविर में आवेदन देकर ठेकेदार का ठेका एवम रॉयल्टी निरस्त कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है….

संभागीय उपाध्यक्ष गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने कहा की अगर अवैध वसूली मामले में कार्यवाही न होने की दशा में पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन होगी…