गौरेला पेंड्रा मरवाही: सचिव की मनमानी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सचिव की मनमानी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सरपंच, जनप्रतिनिधि एवम् ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बंशीताल सचिव की मनमानी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की है 

मामला मरवाही जनपद अंतर्गत बशीताल पंचायत का है जहां सचिव संतोष पाटिल को हटाने जनप्रतिनिधी के साथ साथ ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों ने बताया की सचिव संतोष कुमार पाटिल के द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुये पंचायत को कार्यों में कोई रुचि नहीं लिया जाता तथा आम ग्रामवासियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है जिससे ग्रामीणों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों में इनके प्रति दोष व्याप्त है। जो कि ग्राम पंचायत बशीताल में विगत 09 वर्षो से पदस्थ है इस कारण किसी भी कार्य को करने में असक्षम रहते हैं तथा रौब बताते हैं। ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सीईओ से अनुरोध करते हुए तत्काल सचिव का स्थानांतरण अन्यत्र कर दूसरे सचिव की पदस्थापना करने की मांग की है..!