विधानसभा अध्यक्ष के हाथो हुआ जिला दर्शन भाग 1 पुस्तक का विमोचन..
GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी का आगमन हुआ, इस आगमन का मुख्य उद्देश्य जिला विरासत साहित्य कला मंच जीबीएम के जिला दर्शन भाग 1 पुस्तक का विमोचन था पेंड्रा के हाई स्कूल स्थित असेंबली हॉल में चरणदास महंत जी ने इस पुस्तक का विमोचन किया पुस्तक के विमोचन के समय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं मरवाही विधायक के ध्रुव की उपस्थिति में जिला दर्शन भाग 1 पुस्तक का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा किया गया आपको बता दें जिला विरासत साहित्य कला मंच जी पीएम के द्वारा यह एक पहला प्रयास था।
जिसमें पंडित राजेंद्र प्रसाद द्वारा रचित इस पुस्तक में जिले जी पीएम की विरासत काला एवं पुरातत्व की बातों को शामिल किया गया हमारे जिले में कितने मंदिर है पुरानी है कितनी नदियां और उन नदियों का महत्व क्या है हमारे यहां किन किन देश के विभूतियों का आगमन हुआ और उनके द्वारा इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए क्या योगदान रहा हमारे पेंड्रा के राजा श्री अमोल सिंह जी के द्वारा जिस प्रकार पेंड्रा को संवारा गया किस प्रकार पेंड्रा से निकली आरपा नदी का बखान, पांडवों के द्वारा निर्मित दो बार की पहाड़ियों का महत्व गौरेला में अंग्रेजो के द्वारा निर्मित किया गया घर इसी प्रकार जिले की हर एक प्रसिद्धि और उसकी महत्वता को पुस्तक में समाहित किया गया ।
इस पुस्तक का उद्देश्य यह था कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को एवं प्रदेश और देश के प्रत्येक व्यक्ति को हमारे जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बारे में संपूर्ण जानकारी हो सके इस पुस्तक के विमोचन के बारे में चरणदास महंत जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस जिले के लोगों में एक अलग सी चमक दिखाई देती है इस जिले के लोगों में कुछ अलग ही कर गुजरने का एक अलग जज्बा है पौराणिक काल से लेकर आज पर्यंत तक इस जिले का अलग ही महत्व है मुझे पूर्ण विश्वास है ।
कि आने वाले समय में यह जिला और जिले वासी देश और विदेश में अपनी एक अलग जान पहचान बना पाएंगे जब भी क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए मेरी जरूरत होगी मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा हूं इस पुस्तक विमोचन के समय इस क्षेत्र के साहित्य से जुड़े डॉक्टर जुगन ,हसन सर, एचएन सोनी जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अपनी रचनाएं लिखी और इस क्षेत्र का नाम बढ़ाया इनको भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा की गई मंच पर इस नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जिला जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता उत्तम वासुदेव मनीष केसरी जुनैद खान शंकर पटेल पवन सुलतानिया, श्रीमती जैलेश,, सभी मंच पर उपस्थित थे साथ ही इस कार्यक्रम की शोभा पत्रकार साथियों ने एवं आए अन्य लोगों ने बढ़ाई मंच का संचालन अजय कुमार चौधरी के द्वारा किया गया