कोरबा: पिपरिया में आयोजित शहीद वीर नारायण कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन..

पिपरिया में आयोजित शहीद वीर नारायण कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन..

कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में कबड्डी का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 31 टीमो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबला में प्रथम स्थान कुम्हारीदर्री(c), दिव्तीय कुम्हारीदर्री(B), तृतीय शिवतराई , चतुर्थ गिद्धमूड़ी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में तृतीय एवं चतुर्थ इनाम का चयन प्रो कब्बड्डी के नियम से किया गया था।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री चरणदास महंत जी,विशिष्ट अतिथि मोहित केरकेट्टा जी विधायक पाली तानाखार, श्री प्रशांत मिश्रा जी सदस्य गौ सेवा आयोग छ. ग. शासन, श्रीमती संतोष पेन्द्रो अध्यक्ष ज.प.पोड़ी उपरोड़ा,मनोज चौहान रहे इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पाने वाले टीम को 31000 व शील्ड,दूसरा स्थान 21000 व शील्ड,तीसरा स्थान 11000 व शील्ड,चौथा स्थान 5100 व शील्ड माननीय चरणदास महंत के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छेत्र के जनप्रतिनिधि श्री जुनैद खान संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा,बचन साय कोराम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान,रामलाल पावले जनपद सदस्य पिपरिया,छोटेलाल सपंच पिपरिया,इंद्रपाल सिंह सरपंच कुम्हारीदर्री,सोनमती वाकरे सरपंच कोडगार, दलप्रातप कमरो सरपंच सिर्री,समार सिंह सरपंच पोड़ीकला,ज्ञान सिंह पोर्ते उपसरपंच पिपरिया,प्रताप सिंह मरबी जनपद सदस्य लैंगा,प्रकाश चंद जाखड पूर्व जनपद सदस्य पसान,देकुमार पूर्व जनपद सदस्य,शहीद वीर नारायण कब्बड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष जगतपाल सिंह,उपाध्यक्ष रामेश्वर पेन्द्रो,सचिव जान सिंह,कोषाध्यक्ष डिलेन्द्र कुमार सिंह,तापस मार्को,मंच संचालन प्रकाश तिवारी,रामाधार यादव,रनसाय राजवाड़े,एव छ.ग. रोज. सा. संघ के ब्लाक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर पावले,रो.सा. रविन्द्र कुशराम,रो.सा. बाबूलाल कुशराम,रो.सा. रामचंद्र सांडिल, हरिप्रताप,रामचंद्र नेटी,अनिल पोर्ते, हरिभजन, चंदन,नंदकुमार, जयराम,विनय,दिलीप कोराम,जफर खान,आरिफ खान,भगत वाकरे,मदनलाल राज,राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल,जगतपाल सिंह,तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।