हाई स्कूल मड़वाही में सायकल वितरण में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव कहा— “बालिकाओं की शिक्षा के लिए भूपेश बघेल सरकार गंभीर,कई योजना हैं संचालित”

हाई स्कूल मड़वाही में सायकल वितरण में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव कहा— “बालिकाओं की शिक्षा के लिए भूपेश बघेल सरकार गंभीर,कई योजना हैं संचालित”

Gpm: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वाही में आयोजित सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत बालिकाओं के सायकल वितरण में मुख्य अथिति के रूप में सम्मलित हुए। सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में मड़वाही स्कूल की 64 बालिकाओं को सायकल का वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री दर्ज प्राप्त विधायक डॉ केके ध्रुव ने उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना हमारी भूपेश बघेल सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा की सुविधाओं को बढ़ाना है।ताकि उन्हें आने जाने में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्ग के बालिकाओं के शिक्षा के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और उन्हें कदम कदम पे मदद भी कर रही है।उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बालिकाओं के शिक्षा के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से बलिकाओ को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस विषय मे काफी गम्भीर है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमारे यहाँ के बच्चे भी पढ़ लिखकर उच्च प्रशासनिक पदों पर जाए और क्षेत्र के नाम रोशन करे।आज के इस सायकल वितरण कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा मरवाही जनपद के उपाध्यक्ष अजय राय,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,कांग्रेस नेता अनिल साहु,मदन राय सहित संस्था के प्राचार्य व शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा बालिकाएं उपस्थित रहीं।