गौरेला पेंड्रा मरवाही: आदिवासी अंचल में फूड इंस्पेक्टर नटवर राठौर की खुली मनमानी ,वसूली, जनता त्रस्त..

हाईकोर्ट से स्टे लेकर आदिवासी अंचल में फूड इंस्पेक्टर नटवर राठौर की खुली मनमानी ,जनता त्रस्त..

मरवाही ब्लाक के फूड इंस्पेक्टर की मनमानी से पुरा मरवाही क्षेत्र त्रस्त है , 4 साल से अधिक समय से एक हीं क्षेत्र में रहकर लोगो को परेशान करना ,राशन कार्ड बनाने के नाम से ग्रामीणों से पैसा मांगना ,राशन दुकानों से हर महीने वसूली से आमजन मानस परेशान है। तात्कालीन कलेक्टर , मरवाही विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर फूड इस्पेक्टर नटवर राठौर को आदेश किया गया था की जहा राशन कार्ड अधिक है वहां दो भाग कर दो ताकि अन्य महिला समूह को लाभ मिल सके ,पर राठौर किसी की बात नहीं सुनते उनके मनमानी से आम जनता परेशान हो गये है ,वो कभी ऑफिस में नहीं रहते..ग्रामीणों ने कहा की ट्रांसफर होने के बाद भी मरवाही में स्टे लेकर रहने की मुख्य वजह आदिवासी अंचलों में जमकर वसूली करना है , फूड इंस्पेक्टर की कार्यशैली से ग्रामीण काफी नाराज है। परेशान लोहारी चंगेरी मरवाही सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पूरे मामले में कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की बात कही ,वही चंगेरी निवासी संतोष केवट अविनास सिंह और महिला समूह फूड इस्पेक्टर को हटाने के मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से शिकायत करेंगे।