जीपीएम: ग्राम पंचायत परासी साईकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जवाहर केंवट एवं उपसरपंच छोटेलाल केंवट..
ग्राम पंचायत परासी साईकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जवाहर केंवट एवं उपसरपंच छोटेलाल केंवट..
प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगणों का किया अभिवादन
मरवाही ~ ग्राम पंचायत परासी में सरस्वती साईकल वितरण कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो , मछुवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष छोटेलाल केंवट , काँग्रेस के कद्दावर नेता जवाहर केंवट सम्मिलित हुए । सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत स्कूल के छत्राओं को सायकल वितरित की जाती है जिससे छात्राओं को आवागमन में सुलभ हो । कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लगातार मेहनत करते रहने प्रोत्साहित किया । उन्होंने बच्चों को कहा कि आज दुनिया एडवांस में चल रही है इसलियें हमें भी एक कदम दुनिया से आगे सोचकर चलना होगा जिसके लिए आप सभी परिपक्व है और आप सभी की दिमागी क्षमता इस वक्त इसके लिए सबसे ज्यादा परिपक्वता हासिल की होती है । वरिष्ठ कांग्रेसी छोटेलाल एवं जवाहर केवट ने भी सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सदैव आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दी । कार्यक्रम को प्रमुख रूप से सफल परासी प्राचार्य मनबोध प्रसाद यादव , शिक्षक भरत रजक , शिक्षक गौतम यादव , शिक्षक सुनील कैवर्त , शिक्षक खान , शिक्षक पुलस्त आदि ने सफल बनाया एवं उनके उज्ववल भविष्य की कामना की ।