युवा कांग्रेस के द्वारा कोसाबाड़ी चौक में 1000 छायादार, फलदार और औषधि पौधों का वितरण आम जनता को किया गया।
जननायक राहुल गांधी जी क़े जन्मदिवस क़े अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कोको भैया क़े आदेशानुसार व जिला प्रभारी गौरव दुबे क़े निर्देशानुसार कोरबा जिला युवा कांग्रेस क़े द्वारा जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया क़े नेतृत्व में कोसाबाड़ी चौक में 1000 छायादार, फलदार और औषधि पौधों का वितरण आम जनता को किया गया।जिसमे मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी, राष्ट्रीय संयोजक अभय तिवारी, प्रदेश संयोजक पंकज सोनी जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम, मधुसूदन दास, जिला महासचिव अंजनी साहू, रमेश दास, दीपक वर्मा, जितेंद्र साहू, आबिद अख्तर, बोमन साहू इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए।