खैरागढ में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा बड़ी अंतर से जीत दर्ज करेंगी– विधायक डॉ केके ध्रुव..
खैरागढ में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा बड़ी अंतर से जीत दर्ज करेंगी– विधायक डॉ केके ध्रुव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ के उपचुनाव को पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी सायद खैरागढ़ के उपचुनाव को 2023 का सेमी फाइनल मान के चल रही है। यही कारण है कि अलग अलग सेक्टरों व बूथों के लिए अलग अलग मंत्रियों सहित दर्जनों विधायको व पदाधिकारियो की डयूटी भी लगाई है। इसी तारतम्य में मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खैरगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें खैरगढ़ के छुईखदान ब्लॉक के ठाकुरटोला सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है।प्रभारी बनने के साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव अपनी इसी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए विगत लगभग 6दिनों से खैरगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।वे यहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को जिताने के लिए ठाकुरटोला सेक्टर के बूथों सहित अन्य गांवों और वहाँ के गलियों की खाक छान रहे हैं।यहां वे अपने चिरपरचित अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। वे गांवो के घरों गलियों व डोर टू डोर जनसंर्पक कर लोगो से खैरगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। आज वे ठाकुरटोला, भदेरा, गर्रा सिंगारपुर,भण्डारपुर व बहादुरपुर में कांग्रेस के पक्ष में धुआंधार जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।यही नही जनसम्पर्क के बाद उस गांव में नुक्कड़ सभा भी की और इन गांवों के नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि खैरगढ़ में कांग्रेस के विधायक बनने के 24 घण्टे के अंदर ही इसे जिला बनाया जावेगा और स्थानीय प्रशासन में कसावट भी लाया जावेगा और लोगो की हर समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस विधायक बनने के बाद यहाँ तीव्र गति से सड़कों,पुल पुलियों व अन्य उपयोगी शासकीय भवनों का निर्माण चालू होगा।उन्होंने कहा कि राजस्व सबंधी मामलों के निपटारे के लिए खैरगढ़ विधानसभा में अन्य नये तहसील भी खोले जाएंगे।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी खैरगढ़ का उपचुनाव बड़ी अंतर के साथ जीत रही है। इस प्रचार प्रसार अभियान में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ मोहला मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुवर नेताम भी साथ मे रही।