गौरेला पेंड्रा मरवाही: श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया होगी जिले के नई कलेक्टर … सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी का जांजगीर चांपा तबादला..
श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया होगी जिले के नई कलेक्टर … सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी का जांजगीर चांपा तबादला..
राज्य के गृह पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षकों का तबादला करने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। इसमें कई जिले प्रभावित हुए हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नई कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया होगी । वही ऋचा प्रकाश चौधरी को जांजगीर चांपा भेजा गया है। देखे सूची..