दमदम संकुल में नए प्रधान पाठकों ने किया ध्वजारोहण ,उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस पर्व
दमदम संकुल में नए प्रधान पाठकों ने किया ध्वजारोहण ,उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस पर्व
गौरेला पेंड्रा मरवाही; प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी 2023 को पूरे देश में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकासखंड पेंड्रा स्थित संकुल दमदम में दुगनी खुशी के साथ प्राथमिक शालाओं में ध्वजारोहण नवनियुक्त प्रधान पाठकों ने किया आपको बता दें कि पिछले ही माह पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई वर्षों पश्चात प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए प्रधान पाठक के पद पर की गई सभी नवनियुक्त प्रधान पाठकों ने अपने-अपने प्रभार को संभाला और साला में प्रथम अवसर था ।
जब पूर्ण प्रधान पाठक अधिकार से सहायक शिक्षकों ने अपनी ही साला में ध्वजारोहण किया यह खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बन रही थी और सभी सहायक शिक्षक अत्यंत हर्षित नजर आए यही प्राथमिक शाला धनसलेहा पारा दमदम में कृपाशंकर परिहार प्राथमिक शाला दमदम में अमरनाथ कुशराम प्राथमिक शाला बरटोला में इंद्रपाल ओटी प्राथमिक शाला गोढा में जगजीवन नेताम प्राथमिक शाला रावनतोला में मंगल सिंह पैकरा एवं प्राथमिक शाला मशीन टोला में टूनु सिंग सरूता प्राथमिक शाला कंचौथीपारा पारा में सेमकुवार नेती ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया ।
उक्त कार्यक्रम में सभी स्कूलों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पंच उप सरपंच एवं सरपंच मौजूद थे वही माध्यमिक शाला गोंडा में माध्यमिक शाला दमदम में एवं माध्यमिक शाला मशीन टोला में गीत संगीत और बच्चों के भाषण नृत्य एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया गया साथ ही एसएमसी सदस्यों एवं पंच सरपंचों के द्वारा बच्चों को इनाम भी वितरित किया गया ग्राम पंचायत दमदम की सरपंच अंजना
कोराम ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और गणतंत्र दिवस पर्व की ढेर सारी बधाइयां आपको बता दें अंजना को राम पूरे जिले की सबसे कम उम्र की ओर सबसे ज्यादा पढ़ी सरपंच है उक्त कार्यक्रम मैं दमदम सीएसई आशीष पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।