जीपीएम: मुझे षड्यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा: अर्जुन सिंह संभागीय प्रवक्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़…

मुझे षड्यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा: अर्जुन सिंह संभागीय प्रवक्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सोशल मीडिया में बाबा साहेब अंबेडकर मामले में अर्जुन सिंह ठाकुर संभागीय प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें ‘षड्यंत्रपूर्वक’ फंसाया जा रहा है ! अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं एक षड्यंत्र का शिकार हूं । षड़यंत्र मेरी इमेज को गिराने के लिए किया गया है, जो की शिकायतकर्ताओ की गलत शिकायत से स्पष्ट है। अर्जुन सिंह ने कहा की आज मुझे यह ज्ञात हुआ है कि कुछ लोगों के द्वारा मेरे विरुद्ध थाना मरवाही में आवेदन प्रस्तुत किया गया है और कहा गया है कि मैंने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ भ्रामक बातें लिखी है और उस आवेदन को ग्रुप में डाला जा रहा है पर सुनियोजित ढंग से मुझे बदनाम करने की नियत से ऐसा किया जा रहा है ..

मेरे द्वारा लिखी गई बातों का स्क्रीनशॉट नहीं डाला जा रहा है मैं इस बात से दुखी नहीं हूं की मेरे खिलाफ आवेदन दिया गया है बल्कि चिंतित इस बात से हूं कि अनेक व्यक्ति जो खुद कई घोटाले जैसे चावल घोटाला, 14-15 वित्त ,एवं अवैध दुकान निर्माण, वन भूमि पर अवैध कब्जा , मामले में संलिप्त है एवं दोषी भी पाया जा चुके है ऐसे व्यक्तियो एवं उसके 1-2 सहयोगी के बरगलाने से बुद्धिजीवी लोग उनकी बातों में आ जाते हैं जो क्षेत्रहित में नहीं है इस व्यक्ति द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो जनहित में नहीं है जिसकी जांच हो चुकी है एवं यह व्यक्ति दोषी पाया जा चुका है क्योंकि हम न्याय की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए इसके विरुद्ध लगातार व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय रहते हैं इसलिए इस व्यक्ति द्वारा आपसी दुश्मनी का परिचय आप सभी लोगों को बरगला कर दिया जा रहा है और पूर्व में भी मेरी पत्नी के लिए जातिगत टिप्पणी इसी व्यक्ति के द्वारा कराई जा चुकी है

व्हाट्सएप ग्रुप में मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि मैंने कहीं पर बाबा साहब का नाम नहीं लिखा और ना ही यह लिखा कि उन्होंने संविधान नहीं बनाया है मैंने संविधान निर्माण करने वाली समिति को लिखा था की इन्होंने संग्रहित किया बनाया नहीं और इस पर किसी को भी बुरा लगा था तो जैसे अन्य विषयों पर तत्काल डिबेट होती है ग्रुप में मुझसे डिबेट क्यों नहीं की गई और अचानक लोगों को बरगलाया क्यों जाने लगा??? इसके पीछे का षड्यंत्र समझिए आप सभी ,बाबा साहब की अध्यक्षता वाली समिति ने संपूर्ण संविधान को एक सूत्र में पिरोया एवं निर्माण किया है और सदन में पेश किया जो हम सभी के लिए गर्व की बात है पर बिना सच्चाई जाने कौवा कान ले गया तो कौवे के पीछे नहीं भागना चाहिए और रही मरवाही पूर्व सरपंच की बात तो आप सभी उससे यह सवाल पूछिए कि उसने आज तक किन आदिवासी भाई-बहन एवं अनुसूचित जाति के भाई बहनों का भला किया उनकी लड़ाई लड़ी है

संगठन के कार्यों में कितना सक्रिय रहता है जबकि हम बिना स्वार्थ के न्याय की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण आदिवासी भाई स्वर्गीय गुलाब सिंह तिलगाम की आत्महत्या का मामला हो या डीएससी घोटाले में 12 पंचायतों के सरपंच सचिव जो निर्दोष थे उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ने की बात हो या अनुसूचित जाति से आने वाले खूब दास लहरें जी को न्याय दिलाने की लड़ाई हो मैं और मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पेश्वरी सिंह तंवर जिला पंचायत सदस्य जी एवं मेरी टीम ने सामने आकर न्याय की लड़ाई लड़ी है और आज 11 दुकानें टूट जाने के बाद जो व्यापारी गण का नुकसान होगा उनकी भरपाई की लड़ाई भी लड़ रहे हैं 120 बोरी चावल जो गरीबों का बेचा गया उसकी लड़ाई भी लड़ रहे हैं जो पूर्व सरपंच एवं उन लोगों को जो मुझे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की दृष्टि से देखते हैं उनको खटक रही है और ऐसा षड्यंत्र यह लोग बार-बार करते रहेंगे पर मुझे इस बात की चिंता नहीं है और ना कभी हुई !

मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि मैंने हजारों लेख लिखे हैं न्याय के लिए, सच्चाई के लिए ,पार्टी के लिए, धर्म के लिए ,समुदायों के लिए, राजनीति के लिए पर कभी भी किसी की भावना आहत हो ऐसा मन में रख कर कोई लेख नहीं लिखा पर अगर किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं बाबा साहब अंबेडकर जी की पुण्य आत्मा से माफी मांगता हूं। और कहना चाहता हूं आप सभी बुद्धिजीवियों से की एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है ऐसी मछली से सावधान रहें और आप लोगों से मेरा व्यवहार कैसा है यह अपने समुदाय के लोगों से आप पता करें मेरा तो घर ही अनुसूचित जाति मोहल्ले में है और मेरा बचपना से लेकर आज तक का समय ही इनके बीच में बीत रहा है

धन्यवाद (शुभकामनाओं सहित)

🙏🙏🙏🙏🙏 

अर्जुन सिंह, संभागीय प्रवक्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

ग्राम मझगवां