मरवाही विधायक राज्यमंत्री डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति यशोदा वर्मा के साथ किया सघन जनसम्पर्क ,कहा- “यहाँ जोगी कांग्रेस दूर दूर तक नही”

मरवाही विधायक राज्यमंत्री डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति यशोदा वर्मा के साथ किया सघन जनसम्पर्क ,कहा- “यहाँ जोगी कांग्रेस दूर दूर तक नही”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ के उपचुनाव को पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी सायद खैरागढ़ के उपचुनाव को 2023 का सेमी फाइनल मान के चल रही है। यही कारण है कि अलग अलग सेक्टरों व बूथों के लिए अलग अलग मंत्रियों सहित दर्जनों विधायको व पदाधिकारियो की डयूटी भी लगाई है। इसी तारतम्य में मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खैरगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें खैरगढ़ के छुईखदान ब्लॉक के ठाकुरटोला सेक्टर के 6 बूथों का प्रभारी बनाया गया है।प्रभारी बनने के साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव अपनी इसी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए विगत लगभग एक हप्ते से खैरगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।वे यहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को जिताने के लिए ठाकुरटोला सेक्टर के बूथों सहित अन्य गांवों और वहाँ के गलियों की खाक छान रहे हैं।यहां वे अपने चिरपरचित अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। वे गांवो के घरों गलियों व डोर टू डोर जनसंर्पक कर लोगो से खैरगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे है।इसी तारतम्य में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा ने मरवाही विधायक व खैरागढ़ विधानसभा के ठाकुरटोला सेक्टर के प्रभारी डॉ केके ध्रुव के साथ सभी 6 बूथों में सघन जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट मांगा।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के साथ गर्रा,ठाकुरटोला, सिंगारपुर, बेलगाँव भदौरा में जाकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपने इस प्रचार के दौरान अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की जीत पर पूरे खैरागढ़ में विकास की गंगा बहेगी।उन्होंने कहा कि खैरागढ़ उप चुनाव जीतने पर हमारी सरकार इसे 24 घण्टे के अंदर इसे नया जिला बनाएंगी ताकि यहाँ का विकास द्रुत गति से हो सके। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसान,मजदूर,ग़रीबो,कर्मचारियों सभी की हितैषी है।जिसका लाभ इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई यहाँ भाजपा के साथ जोगी कांग्रेस दूर दूर तक नही है।जनसम्पर्क में भृमणरत कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भूपेश सरकार के नाम पर खैरागढ़ के विकास के लिए वोट मांगा।इन सभाओं में विधायक डॉ केके ध्रुव व कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के साथ बड़ी संख्या में आमजन के अलावा महिलाएं उपस्थित रही।